किसान संगठनों का ऐलान मांगे पूरी होने तक धरना रहेगा जारी, दिल्ली कूच की जानिए क्या है तैयारी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों को वापसी लेने की घोषणा की है. वही किसान संगठनों ने अपनी बैठक में यह निर्णय लिया है कि किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर धरना जारी रहेगा.

KISAN METTING

आपको बता दें कि शनिवार को सिंधु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री के तीन कृषि कानून वापसी की घोषणा पर भी बात की गई. साथ ही किसान नेताओं ने यह भी स्पष्ट कर दिया है, कि जब तक कृषि कानूनों को पार्लियामेंट में रद्द नहीं किया जाएगा. तब तक उनका दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी रहेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

किसान संगठन जल्द ही लखनऊ और दिल्ली संसद की तरफ भी कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि इस संदर्भ में अभी कोई निश्चित तिथि की घोषणा नहीं की है. किसान नेताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कानूनों को निरस्त करने की घोषणा तो कर दी है लेकिन किसानों की मांगों पर अभी कोई बातचीत नहीं की है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

किसान नेताओं का यह भी कहना है कि एमएसपी पर गारंटी कानून भी उनकी प्रमुख मांगों में शामिल है किंतु प्रधानमंत्री ने इस पर कोई बयान नहीं दीया है. किसान आंदोलन में अभी तक 670 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं. जिनके बलिदान तक को स्वीकार भी नहीं किया है. इन सभी शहीदों के परिवारों को मुआवजे और रोजगार दिये जाना चाहिए ताकि उनके परिजनों को भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो. साथ ही किसानों पर जिन-जिन प्रदेशों में फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उनको वापस लिया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit