पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए सभी स्कीम के बारे में

नई दिल्ली | निवेश करने की जब बात आती है तो सबसे बड़ा सवाल  यह होता है कि सुरक्षित तथा ज्यादा ब्याज मिल सके ऐसी जगह निवेश किया जाए. आज आपको पोस्ट ऑफिस में FD की विशेष स्कीम के बारे में बताएंगे. जिसमें 6.5 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज मिलता है.

 

भारत का मिडिल क्लास पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स पर बहुत विश्वास करता है. इसलिए आपको ऐसी प्रमुख स्कीम के बारे में बताएंगे. जिन पर बैंक की एफडी से भी ज्यादा ब्याज मिलता है. सबसे महत्वपूर्ण बात गया है कि इसमें आपको मुनाफे के साथ गारंटी भी मिलती है.

पोस्ट ऑफिस की बेस्ट सेविंग स्कीम

  • डाकघर बचत योजना (पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम) में सबसे पॉपुलर है. ‘राष्ट्रीय बचत पत्र’ (NSC) में एक तरह का बांड होता है जिस पर 6.8 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज भी मिलता है. किंतु इसका भुगतान बांड के परिपक्व होने पर ही होता है.
  • NSC में मात्र 1,000 रुपए की शुरुआती रकम से निवेश किया जा सकता है. जिसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है लेकिन अगर रूल ऑफ 72 के हिसाब से देखा जाए तो एनएससी में लगाए पैसे को डबल होने में 10.7 साल का समय लगता है.
  • पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम ऐसी भी है जिस पर मिडिल क्लास लोग ज्यादा भरोसा करते हैं. पोस्ट ऑफिस का किसान विकास पत्र (KVP) एक बेहतर शेविंग टूल है जमानत और पर लोग इसे पैसा डबल करने के लिए खरीदते हैं इस पर 6.9% का वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज मिलता है. इस तरह इसमें लगाया पैसा 10.4 साल में डबल हो जाता है. KVP में न्यूनतम ₹1000 से निवेश किया जा सकता है.
  • डाकघर एक राष्ट्रीय बचत मासिक आय योजना (MIS) भी चलाता है. योजना में ग्राहकों को 6.6 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज मिलता है लेकिन इसका भुगतान उसके खाते में मासिक आधार पर किया जाता है इस योजना में निवेश ₹1000 से प्रारंभ किया जा सकता है जिसकी अधिकतम सीमा एकल खाते में 4.5 लाख रुपए और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपए हैं.
  • डाकघर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग से बचत योजना (SCSS) चलाता है. इसमें निवेश करने वालों को 7.4 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज मिलता है और ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर होता है. 60 साल की आयु से अधिक का कोई भी व्यक्ति इसमें पैसे निवेश कर सकता है और इस निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए होती है.
  • इसके अलावा डाकघर से लोग सुकन्या समृद्धि खाता और पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने की सुविधा भी ले सकते हैं. जिसमें 7.4 प्रतिशत और 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. PPF खातों के लिए सरकार बिहार समय-समय पर बदलती रहती है बाकी बचत योजनाओं पर भी ब्याज में सरकार बदलाव कर सकती है.
  • डाकघर की बचत योजनाओं पर यदि मिलने वाले ब्याज की तुलना बैंकों की एफडी से की जाए तो ज्यादातर बैंकों की एफडी पर ब्याज 2.5% से लेकर 5.5% तक है. जबकि सबसे अधिक ब्याज एक्सिस बैंक 5.75% का देता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज बैंकों की एफडी पर ब्याज 6.5% ही है. जबकि पोस्ट ऑफिस में यह 7% से अधिक है.
यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

पोस्ट ऑफिस की प्रमुख योजनाओं का लाभ अक्सर मिडिल क्लास उठाते हैं. जिसका प्रमुख कारण बचत की गई राशि का सुरक्षित रहना और सबसे ज्यादा ब्याज मिलना ही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit