दिल्ली में वाहनों पर ये स्टीकर लगाना अनिवार्य, परिवहन विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश

नई दिल्ली । दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही हैं. बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. बीमारी से ग्रस्त लोगों को प्रदूषण ने और भी अधिक बीमार कर दिया है. ऐसे में अब दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए सभी वाहनों पर डीजल, पेट्रोल व सीएनजी का स्टीकर लगाना अनिवार्य किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

fotojet 18

दिल्ली में वाहन चालक इन नियमों का पालन करें

दिल्ली परिवहन विभाग का कहना है कि अगर वाहन चालक दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा. बता दे कि पहले भी दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए ऑड-ईवन की शुरुआत की थी. अबकी बार कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है ताकि दिल्ली में वाहनों का दबाव कम हो. वही निर्माण संबंधित सभी कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

परिवहन विभाग ने गाड़ियों में ईंधन की पहचान के लिए स्टीकर लगाना अनिवार्य किया है. दिल्ली परिवहन विभाग के आदेशों में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश और केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के अनुसार दिल्ली में रजिस्टर्ड सभी वाहनों पर क्रोमियम आधारित होलोग्राम स्टीकर लगाना अनिवार्य है. यदि कोई वाहन चालक इन नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उस पर ₹10000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit