हिसार । हिसार जिलावासियों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आ रहा है. बता दें कि नए साल की शुरुआत पर हिसार में CNG के चार और नए पंप शुरू हो रहें हैं. इससे लोगों को सीएनजी भरवाने के लिए अब घंटों लाइनों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
यें सीएनजी पंप शहर के मध्य के अलावा बाहरी एरिया में भी स्थापित किए जाएंगे. शहर में बस स्टैंड के सामने, कैमरी रोड़ विद्या देवी जिंदल स्कूल के पास ,सातरोड़ बाईपास स्थित पेट्रोल- पंप व बाईपास पर लुदास के पंप पर सीएनजी उपलब्ध होगी. बता दें कि इससे पहले हिसार शहर में NH-9 स्थित दो पेट्रोल पंप पर सीएनजी उपलब्ध है मगर इन दोनों ही पेट्रोल- पंपों की दूरी शहर से करीब 15 किलोमीटर पड़ती है. ऐसे में सीएनजी वाहन चालकों को दूर तक का सफर तय करना पड़ता है. इसके अलावा उन्हें सीएनजी भरवाने के लिए पेट्रोल- पंप पर 1-2 घंटे तक लाईन में लगकर इंतजार भी करना पड़ रहा है.
हिसार शहर के मध्य में अभी तक एक भी सीएनजी पंप नहीं है जिसके चलते लोगों को पेट्रोल-डीजल वाहनों पर ही निर्भर होना पड़ रहा है. पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने आमजन की जेब ढीली करने का काम किया है. ऐसे में इन सीएनजी पंप के शुरू होने से लोगों को राहत पहुंचने वाली है.
CNG के फायदे
- सीएनजी एक कंप्रेस्ड नेचुरल गैस है जो अन्य दूसरे ईंधन जैसे पेट्रोल-डीजल की तुलना में बेहद सस्ती है.
- 70-80 रुपए प्रति किलो तक की कीमत वाली सीएनजी से प्रत्येक गाड़ी औसतन 30-35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक एवरेज देती है.
- सीएनजी से मिलने वाला माइलेज पेट्रोल-डीजल की तुलना में अधिक होता है .
- सीएनजी गैस के उपयोग से इंजन की आवाज़ कम हो जाती है जिससे ध्वनि प्रदुषण ना के बराबर होता है.
- सीएनजी गैस के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन न के बराबर होता है , जिससे पर्यावरण प्रदुषण कम होता है.