रोहतक । हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को रोहतक दौरें के दौरान हरियाणा रोड़वेज के आधुनिकीकरण को लेकर बड़ा बयान दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि हरियाणा रोड़वेज विभाग में बसों की कमी को पूरा करने के लिए 809 बसों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा रोड़वेज बसों के आधुनिकीकरण की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं.
मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा रोड़वेज बसों में GPS सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे चंडीगढ़ में बैठकर ही बसों को ट्रेस किया जा सकेगा कि कौन सी बस इस समय कौन से रुट पर दौड़ रही है. इसके साथ ही अब बसों में ई- टिकटिंग सिस्टम लागू किया जाएगा. ई- टिकटिंग शुरू होने से टिकटों में होने वाले गड़बड़झाले पर अंकुश लगेगा.
उन्होंने कहा कि हरियाणा रोड़वेज विभाग हमेशा ही घाटे में रहा है, इसके बावजूद भी आमजन को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत हैं. यात्रियों के सुहाने सफर को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यें बिल लेकर आई थी लेकिन कुछ किसान संगठनों के लगातार गतिरोध के चलते इन कानूनों को वापिस लेने का निर्णय लिया गया है. पीएम मोदी ने बड़प्पन दिखाते हुए किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा है. हम प्रधानमंत्री जी के इस फैसले का स्वागत करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!