हरियाणा में भर्तियों के दलालों की नहीं होगी खैर, अनिल नागर ने दी  रिश्वतखोरों की लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकार उन सभी सक्रिय दलालों पर शिकंजा कस रही है. जो सरकारी भर्तियों में रिश्वत लेते हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग के उपसचिव रहे अनिल नागर से एसचीएस प्री-एग्जाम पास करवाने वालों की लिस्ट मिल चुकी है.

anil nagar

आपको बता दें कि हरियाणा में कुछ समय से सरकारी नौकरियों में रिश्वत लेकर नौकरी लगवाने वाले दलालों की खबर ज्यादा आ रही है. अब हरियाणा में ऐसे सक्रिय दलालों की खैर नहीं होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर विजिलेंस और सीआईडी में भर्तियों में गोलमाल करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ दलालों पर कड़ा शिकंजा कस दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

हरियाणा लोक सेवा आयोग के उपसचिव रहे एचसीएस अधिकारी अनिल नागर से विजिलेंस की टीम ने एचसीएस का प्री एग्जाम पास करवाने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट बरामद की है इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम बताए जाते हैं चलता है यह है कि इस लिस्ट में शामिल कुछ उम्मीदवारों के साथ अनिल नागर और उसके सहयोगी डील हो चुकी थी और उसे अभी बातचीत करनी बाकी थी.

हरियाणा सरकार इस संदर्भ में भी जांच कर रही है कि जब से अनिल नगर लोक सेवा आयोग में उप सचिव के पद पर कार्यरत है उसके बाद कौन सी भर्तियां हुई है तथा इन की पूरी लिस्ट बनाई जा रही है यदि सरकार को जरूरी लगा तो इन सभी भर्तियों को रद्द भी किया जा सकता है अन्यथा जांच की तैयारी कब से चल रही है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसी भी कीमत पर भर्तियों में पारदर्शिता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. भाजपा के साथ साल के कार्यालय में कई भर्ती गिरोह जो पकड़े गए हैं. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.  मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी उनके पूर्व ओएसडी जवाहर यादव और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का भी कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई सरकार गिरोह का पर्दाफाश कर रही है अपितु पिछली सरकारों का इतिहास रहा है कि ऐसे मामलों को दबाया जाता है. यदि नौकरियां बेचने वाले पकड़ में आ जाते हैं तो यह सरकार की बड़ी कामयाबी है. इससे वास्तविक रूप से पढ़ने, लिखने और नौकरी के लिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का सरकार के प्रति भरोसा बढ़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit