फरीदाबाद । हरियाणा सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहा है. जिसके चलते अब इलेक्ट्रिक वाहनों का कारोबार करने वाली कंपनियां हरियाणा का रुख कर रही है. हैदराबाद स्थित ई -व्हीलर मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने बल्लभगढ़ में ई व्हीलर फुलफिलमेंट सेंटर शुरू किया है. ईवी फुलफिलमेंट सेंटर के संचालक प्रशांत मित्तल और ई -व्हीलर्स के सीईओ वासुदेवा रेड्डी बीराला ने कहा कि वर्तमान समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. साथ ही कम होती उपलब्धता के दौर में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपने जीवन में शामिल करना आवश्यक है.
सस्ता होगा दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर
यह बढ़ रहे प्रदूषण को कम करके पर्यावरण संतुलन में भी सहायक है. हरियाणा सरकार ने भविष्य में जहां सरकारी वाहनों की खरीद में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने का फैसला किया गया है. वही चंडीगढ़ दिल्ली मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जर भी स्थापित किए जा रहे है. वही प्रशांत मित्तल ने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सामान्य करने की दिशा में यह एक नया विचार है. वासुदेवा रेड्डी बीराला ने कहा कि ई- वहीलर को एक सर्व चैनल मोबिलिटी मार्केटप्लेस माना जाता है. जो सेवाओं और ग्राहकों के बीच के अंतर को कम करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से व्यापार को कवर करता है. यह अपनी तरह का एक अलग मंच है जो ग्राहकों को ऑनलाइन वाहन बुक करने और नजदीकी ई -व्हीलर स्टूडियो से उठाने में सहायता करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!