PMSS: पीएम स्कॅालरशिप स्कीम के अन्तर्गत मिलेंगे 30 हजार हर साल, जानें पुरी स्कीम

चंडीगढ़ | देश की तीनों सेनाओं में सेवाएं देने वाले पूर्व सैनिकों के बच्चों व आश्रितों के लिए प्राइम मिनिस्टर स्काॅलरशिप स्कीम यानि कि Prime minister scholarship scheme PMSS की अनुसूची जारी कर दी गई है. 31 दिसंबर 2020 तक स्काॅलरशिप को हासिल करने हेतु आवेदन करना अनिवार्य होगा. पूर्व सैनिकों पर निर्भर बच्चो को आगे के लिए एजुकेशनल लेवल पर प्रोफेशनल डिग्री करने के लिए इस स्कॅालरशिप को दिया जा रहा है.

Scholarship

जानें कितनी राशि की होगी प्राप्ति

गवर्नमेंट आफ इंडिया के अन्तर्गत मिनिस्ट्री आफ डिफेंस के अंदर केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा पीएम स्काॅलरशिप एकेडिमक सत्र 2020 2021 के लिए प्रार्थनापत्र की मांग की गई है. केवल इस सत्र में चल रहे प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले चुके अभियार्थी ही इस स्काॅलरशिप के लिए प्रार्थनापत्र जमा करा सकते हैं. स्काॅलरशिप के अन्तर्गत लड़कों को हर माह 30 हजार रुपए हर साल यानि कि 2500 मासिक व साथ ही लड़कियों को सालाना 36 हजार रूपए यानि कि 3 हजार रुपए मासिक स्काॅलरशिप की प्राप्ति हो सकती है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं आवेदन 

पीएमएसएस स्काॅलरशिप के लिए 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन करना अनिवार्य है. आवेदन करने हेतु इच्छुक आवेदक www.ksb.gov.in की साइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यहां फॉर्म अवेलेबल हैं. स्काॅलरशिप से सम्बंधित व पुरा वर्णन और जानकारी केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर दिया गया है. निश्चित की गई तिथि के पश्चात् कोई आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाॅजी में जारी हुईं आवेदन की मांग

मोहाली के फेज 10 स्थित सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाॅजी ने 2020 2021 सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया को दुरुस्त कर दिया है. सैनिकों के बच्चों को यहां पर दाखिले में छुट प्रदान की जाती है. इस इंस्टीट्यूट में दाखिला कोआर्डिनेटर, असिस्टेंट प्रोफेसर कविता ठाकुर ने बातचीत में कहा कि इस इंस्टीट्यूट में हर एक कोर्स की 75 प्रतिशत सीटें सैनिकों के बच्चों के लिए व्यवस्थित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit