बिल्कुल नई Mahindra Scorpio अगले साल लॉन्च होगी, तस्वीरें हुई वायरल  

नई दिल्ली । Mahindra ने इस साल बाजार में xuv700 की कीमतों से सभी को चौंका दिया है. बता दें कि फीचर से भरपूर एक्सयूवी 700 ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. अब Mahindra अगली पीढ़ी Scorpio को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई स्कॉर्पियो को कई बार रोड पर टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है. नई स्कॉर्पियो कैसे दिख सकती है,  इसके लिए हमारे पास एक और वीडियो है जो दिखाता है कि आने वाली स्कॉर्पियो का अगला और पिछला हिस्सा कैसा हो सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

new scropo

अगले साल लॉन्च होंगी Mahindra नई Scorpio 

इस वीडियो को कार केयर टिप्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस वीडियो में आने वाली Scorpio की डिजिटल रूप से प्रस्तुत की गई इमेज दिखाई दे रही है. इसका डिजाइन अब तक की सभी स्कॉर्पियो से बिल्कुल अलग है. अगली पीढ़ी की स्कॉर्पियो की प्रस्तुत इमेज वास्तव में Kia Sorento SUV से प्रेरित है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है. इमेज में एक विशाल फ्रंट ग्रिल दिखाई दे रही है जो कार की चौड़ाई को कवर करती है. वही ग्रिल के ऊपर और नीचे सिल्वर आउटलाइन है. ग्रिल पर वर्टिकल स्लेट्स देखे जा सकते हैं. महिंद्रा का नया लोगो भी सेंटर में रखा गया है. महिंद्रा स्कार्पियो बोक्सी वर्तमान लुक को बरकरार रखती है.

यह भी पढ़े -  प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों की होने वाली है चांदी, 10500 तक मिलेगी मंथली पेंशन

वहीं वर्तमान मॉडल से तुलना करें तो इसमें कई अपडेट प्राप्त होंगे. यह महिंद्रा थार वाले प्लेटफार्म पर ही बेस्ट है. यह अंदर की तरफ अधिक जगह प्रदान करेगा और चौड़ा और लंबा भी होगा. एसयूवी में एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टॉप-एंड ट्रिम्स के लिए लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और यहां तक कि वायरलेस चार्जिंग और अन्य फीचर्स भी मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit