नई दिल्ली | दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार हो रहा है जिसके चलते स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने का ऐलान कर दिया गया है. बुधवार यानी की आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 29 नवंबर से स्कूल कॉलेजों को खोलने की इजाजत दे दी. फिलहाल स्कूल-कॉलेज आनलाइन मोड पर ही चल रहे हैं.
स्कूल-कॉलेजों के साथ – साथ दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय भी 29 नवंबर से खुलेंगे. उनके आने -जाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था भी की गई है. प्रदूषण के कारण दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी वर्क फ्राम होम मोड में काम कर रहे थे. लेकिन अब 29 नवंबर से सभी कार्यालय भी खोल दिए जाएगे.
Air quality in Delhi is improving now. Schools, colleges, educational institutes to re-open from 29th November in Delhi: Environment minister Gopal Rai pic.twitter.com/2qXPgbKBJb
— ANI (@ANI) November 24, 2021
इसी के साथ सीएनजी से संचालित और इलेक्ट्रिक वाहनों को भी दिल्ली में 27 नवंबर से आने की इजाजत दे दी गई है. फिलहाल अन्य वाहनों पर तीन दिसंबर तक रोक जारी है. आपको बता दे कि दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्थिति में पहुंचने के चहले 17 नवंबर को स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे.इसके साथ ही सरकारी विभाग में 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया था.
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में दिनों दिन बिगड़ रही हवा की गुणवत्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार सवाल किए. बुधवार की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जवाब देते हुए कहा, ‘हम मामले को बंद नहीं करेंगे. हालात की समीक्षा करते रहेंगे. पराली प्रबंधन पर सरकारें रिपोर्ट दें.स्थिति बिगड़ने के बाद नहीं, पूर्वानुमान से काम करें. नौकरशाही को सक्रिय रहना चाहिए.
CJI ने केंद्र से पूछा कि आप बताइए क्या किया गया. आपने बताया था कि 21 नवंबर से हालात ठीक होंगे. तेज हवा की वजह से हम बच गए हैं लेकिन मौसम विभाग की खबर थी कि आज शाम से फिर मामला गंभीर हो सकते हैं. प्रधान न्यायाधीश (CJI) ने कहा कि आपको पराली जलाने को रोकने के लिए प्रबंधन करना होगा वरना ये बड़ी समस्या बन जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!