खुले में शराब पीने वालो की अब खैर नहीं, होगी उचित कार्यवाही

हिसार । हांसी शहर में पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों के प्रति गंभीर हो गया है. शहर में इन असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन नकेल कस रही है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है. हाल में ही पुलिस बल के साथ SDM जितेंद्र सिंह द्वारा हंसी के तिकोना पार्क क्षेत्र में देर शाम को रेहड़ियों व ठेलों पर छापेमारी की गई.

Theka

SDM ने बहुत सी रेहड़ियों पर खुलेआम शराबियों को शराब पीते हुए पकड़ लिया. क्षेत्र में पुलिस प्रशासन कि इस प्रकार होती हुई कार्यवाही की खबर मिलते ही अधिकतर रेहडी व ठेला संचालक मौके से भागने लगे. SDM ने पुलिस को शराब पीते हुए पकड़े गए सभी लोगों को हिरासत में लेने का आदेश दिया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पुलिस ने SDM के निर्देशों की पालना करते हुए शराबियों पर कार्यवाही की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हांसी शहर में दिन ढलते ही रेहड़ियों व ठेलों पर शराबी प्रतिदिन आकर शराब पीते हैं. इन असामाजिक तत्त्वों की वजह से ही पूरे शहर का माहौल खराब होता जा रहा है. बता दें कि हांसी SDM को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के तिकोना पार्क क्षेत्र में लोग खुलेआम रेहड़ियों पर शराब पीकर दंगा मचा रहे हैं. सूचना मिलते ही SDM जितेंद्र सिंह ने कार्यवाही की.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

क्या है SDM का कहना
जैसे ही SDM जितेंद्र सिंह को मामले की खबर मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई आरंभ कर पुलिस बल के साथ तिकोना पार्क क्षेत्र में छापेमारी की. मौके पर काफी बड़ी संख्या में लोग रेहड़ियों पर सरेआम शराब का सेवन कर रहे थे.

आसपास के लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि हर रोज शाम के समय तिकोना पार्क क्षेत्र में इन असामाजिक तत्वों की वजह से उन्हें रास्ते से आने जाने में भी परेशानी हो रही है. SDM जितेंद्र सिंह ने आसपास के सभी लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन शहर में ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही को जारी रखेगा और जिन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है उन पर पुलिस संविधान के अनुसार उचित कार्यवाही करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit