दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा साकार, DDA लाया है नई स्कीम

नई दिल्ली | दिल्ली में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है. डीडीए आपके लिए एक अच्छा मौका लेकर आया है.  डीडीए ने 15000 फ्लैटों के लिए एक विशेष आवास योजना को मंजूरी दे दी है. दिल्ली में घर खरीदने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए डीडीए एक अच्छा मौका लेकर आया है बुधवार के दिन डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने एक नई आवास योजना को शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इसके फलस्वरूप कई इलाकों में विभिन्न श्रेणियों के करीब 15000 फ्लैटों के लिए एक विशेष आवास योजना शुरू की जाएगी. जिसमें  द्वारका, नरेला, रोहिणी, जसोला आदि जैसी जगहों पर ऑनलाइन विशेष आवास योजना आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Housing Board Haryana

डीडीए ने कहा है कि लांच की तारीख और योजना का विवरण जल्द ही बताया जाएगा. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में आयोजित डीडीए के प्राधिकरण की एक ऑनलाइन बैठक के दौरान यह प्रमुख निर्णय लिया गया है. जिसमें फ्लैट की लागत नीति में छूट दी जाएगी और अब पुरानी कीमतों पर ही पेशकश की जाएगी. डीडीए के अधिकारियों ने सूचना दी है कि इस योजना में कोई नया फ्लैट नहीं होगा. अप्लाई करने वाले व्यक्ति इन फ्लैटों को साल 2014 के रेट पर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जानिए कैसे होगी अप्लाई की प्रक्रिया

इस योजना मैं उन फ्लैट को पेश किया गया है जो पिछली आवास योजना में बिके नहीं थे डीडीए अपनी लागत नीति में छूट के माध्यम से पुरानी दरों पर फ्लाइट की पेशकश कर रहा है आवेदन से लेकर आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएगी प्राधिकरण ने कहा है कि नरेला सब सिटी में उसके फ्लैटों को क्षेत्र के निवासियों के सुझाव और फीडबैक के आधार पर बुनियादी ढांचे सुरक्षा और कनेक्टिविटी में सुधार के बाद ही पेश किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

जानिए कैसे मिलेगी सब्सिडी

डीडीए ने बताया है कि यदि आप होम लोन लेते हैं, तो वह सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए सब्सिडी के पात्र होंगे. फ्लाइट के लिए 22,752 लोगों ने अप्लाई किया था. जिसके लिए 10 मार्च को डरा निकाला गया था सूत्रों के अनुसार नई स्कीम में वसंत कुंज, द्वारका जसोला और नरेला आदि में स्थित फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit