हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लिया कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में दाखिला, जाने क्या पढ़ेंगे

चंडीगढ़ | शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती जब इच्छा हो शिक्षा प्राप्त की जा सकती है. सीखना तो जीवन भर की प्रक्रिया होती है. इसी बात पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ‘जापानी संस्कृति एवं भाषा’ के कोर्स में दाखिला लिया है.

Kurukshetra University Kurukshetra

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जापानी संस्कृति और भाषा में 3 महीने का कोर्स करेंगे. सीएम खट्टर ने बताया कि उन्हें विदेशी भाषा सीखने का शोक था. जिसके लिए उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए जापानी भाषा पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जापानी संस्कृति और भाषा में 3 महीने के ऑनलाइन बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स के लिए नामांकन करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति सोमनाथ सचदेवा ने बताया है कि मुख्यमंत्री जापानी भाषा पाठ्यक्रम के पहले छात्र बने है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है. सोमनाथ सचदेवा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के कोर्स में दाखिला लेने के बाद बाकी छात्र भी प्रेरित होंगे. जिसके फलस्वरूप प्रदेश के छात्र जागरूक होकर अपनी योग्यता के अनुसार ऐसे कोर्स में दाखिला लेंगे. एक छात्र के रूप में उनकी उपस्थिति विश्वविद्यालय के संपूर्ण शिक्षण और स्टूडेंट के लिए प्रेरणा होगी. मुख्यमंत्री के साथ केयू वीसी, सीएम के प्रधान सचिव वी उमाशंकर,  मुख्यमंत्री की के सलाहकार पवन कुमार, योगेंद्र चौधरी और विदेशी सहयोग के डीजी अनंत पांडे ने भी पाठ्यक्रम के लिए नामांकन किया है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

जाने जापानी भाषा के कोर्स के बारे में

विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ब्रजेश साहनी ने कहा कि  पाठ्यक्रम में जापानी इतिहास जीवन मूल्य जापानी लेखन और उच्चारण की मूल बातें शब्दावली दैनिक जीवन और व्यवसायिक बैठकों में उपयोग किए जाने वाले बुनियादी अभिवादन शामिल होंगे. जापानी भाषा का है कोर्स नई शिक्षा नीति के अनुरूप डिजाइन क्या गया पाठ्यक्रम है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

यह ऑनलाइन कार्यक्रम है, जो विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक साबित होगा. इस कोर्स के जरिए विद्यार्थी जापानी भाषा को सरलता से सीख पाएंगे. इस कोर्स की ऑनलाइन कक्षाएं जल्द प्रारंभ होगी. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जापानी विभाग द्वारा 1 वर्षीय कोर्स भी चलाया जा रहा है जिसमें 20 छात्रों ने दाखिला ले लिया है, तथा इस कोर्स की ऑनलाइन क्लास भी शुरू हो चुकी है. यह कोर्स विद्यार्थियों में कौशल विकास करने के साथ-साथ उनके लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit