रेवाड़ी, सुनील खनेजा | कोसली शहर में 24 तारीख की रात सवा आठ बजे रामभक्त उर्फ लाला राम रैस्टोरेटं संचालक के साथ हुई लुट मामले में पांच लोगों को कोसली पुलिस ने गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
इस विषय में जानकारी देते हुए इस केस पर सब इंस्पेक्टर रामचंद्र ने बताया कि शहर में रामभक्त उर्फ लाला राम के साथ हुई मारपीट व लुटपाट मामले में आस- पास के दुकानों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से लुटेरों तक पहुंचने में मदद मिली. लुटेरों में कोसली शिव कालोनी निवासी दीपक, बलवान साहरनवास, गुलाब झाल, अजय कोसली व रघु शामिल थे. आज पांचों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है.
उल्लेखनीय है कि 24 नवम्बर की रात स्वामी रैस्टोरेटं संचालक रामभक्त उर्फ लालाराम को उस समय पीछे से पांचों युवकों ने हमला करके घायल कर 44,500 हजार रुपए नगदी, सोने की चैन व मोबाइल लुट कर फरार हो गए थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!