नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर आवेदन मांगे गए है. महिला व पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं . यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. जो भी इन पदों के लिए इच्छुक है उन उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन भेजनें होंगे. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदन भेजनें का पता इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है पोस्ट को अंत तक पढ़े.
महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)
आवेदन भेजनें की अंतिम तिथि ( Last Date To Apply)
इन पदों पर आवेदन भेजनें की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क ( Application Fee)
सभी उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.
आयु सीमा ( Age Limits)
आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है.
शैक्षिक योग्यता ( Qualification Details)
इन पदों के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार स्नातक पास होने चाहिए.
आवेदन कैसे करें ( How To Apply)
इन पदों के लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन भेजनें होंगे. आवेदकों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरके दिए गए पते पर भेजना होगा.
आवेदन भेजनें का पता ( Address To Send Application Form)
Chaur Professor, Adikabi Sarala Das Chair Of Odia Studies, Centre of Indian Languages, School Of Language Literature And culture Studies, Jawaharlal Nehru University, New Delhi – 110067
कार्य स्थल ( Job Location )
चयनित उम्मीदवारों को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में कार्य करना होगा.
आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज ( Documents Related To Application Form)
एक लिफाफे में सारे दस्तावेज अच्छी तरह सेट होने चाहिए.
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- कंप्यूटर अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ( यदि सम्भव हो तो)
- एक स्वयं का पूरा डाक पता लिखा बिना टिकट लगा लिफाफा
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश ( Other General Instructions)
- आवेदन फॉर्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ़ अवश्य लिखें.
- आवेदन फोम के सभी कॉलम साफ एवं स्पष्ट शब्दों में भरे जाएं.
- आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
- आवेदक को अंग्रेजी व उडिया का ज्ञान होना चाहिए.
- अभी यह भर्ती अस्थाई आधार पर 2 साल के लिए की जानी प्रस्तावित है.
- केवल शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर जारी किया जायेगा.
- उम्मीदवार से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारीक सूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.