घोटाला : 100 करोड़ से अधिक का हेलमेट घोटाला, हरियाणा में अफसरशाही बने इसके जिम्मेदार

अंबाला । देश में दो पहिया वाहनों के साथ फ्री हेलमेट देने का नियम देरी से लागू हुआ. जिसकी वजह से 100 करोड से ज्यादा का घोटाला हो गया. हरियाणा की बात करें तो सालाना यहां पर 362000 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हो जाती है. राज्य के परिवहन विभाग ने 9 नवंबर को ही मुफ्त हेलमेट देने के आदेश जारी किए थे,  परंतु अफसरशाही की सुस्ती की वजह से यह नियम देरी से लागू हुआ.

POLICE CHECKING AFTER CRIME

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

100 करोड़ से अधिक का हेलमेट घोटाला

अब राज्य सरकार की सख्ती के बाद से प्रदेश में दो पहिया वाहन के साथ निशुल्क हेलमेट देना शुरू किया गया है. इसकी जागरूकता के लिए एजेंसी में बैनर लगाने भी शुरू किए गए हैं. इन नियमों को लागू करने के पीछे सवाल निशुल्क हेलमेट देने का नहीं, बल्कि इनकी क्वालिटी मानकों के अनुरूप हो, यह है. इसी वजह से नियम के अनुसार 138 (4)एफ मे दो पहिया वाहन चालक को निशुल्क हेलमेट दिए जाने का आदेश जारी हुआ. इन नियमों के अनुसार ही मोटरसाइकिल,  एक्टिवा सहित अन्य दोपहिया वाहनों की बिक्री के समय ही ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स एक्ट 1986 के तहत दिए गए मानकों पर हेलमेट दिया जाए. वही दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इसकी सप्लाई डीलरों को करें. हेलमेट देने में किस वजह से ढिलाई हुई, यह जांच का विषय है.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

राजस्थान सरकार ने 5 अगस्त 2021 को और ओड़िशा में 7 अगस्त 2021 को, चेन्नई में 29 मार्च 2019 को इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी हुए. हरियाणा में 9 नवंबर 2021 को लागू किया गया. हरियाणा में सबसे अधिक दोपहिया वाहन गुरुग्राम और दूसरे नंबर पर फरीदाबाद में बिकते हैं. राज्य सरकार के आदेश के बावजूद भी कई जिला परिवहन अधिकारी इस खबर से बेखबर थे. दैनिक जागरण ने इस मामले में निशुल्क दिए जाने वाले हेलमेट ही डकार गए एजेंसी संचालक, रद्द होगा लाइसेंस शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया. इसी खबर पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग ने सभी डीटीओ को रिमाइंडर भेजकर रिपोर्ट मांगी. जिसके बाद डीटीओ हरकत में आए और एसडीम से भी पत्राचार कर एजेंसी संचालकों की बैठक बुलाई. तब जाकर कहीं वाहनों के साथ निशुल्क हेलमेट देना शुरू किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के बुजुर्गों की हुई मौज, सरकार ने फिर से शुरू कर दी 2500 रुपए की पेंशन

1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक बीके दो पहिया वाहन

जिला कुल टू-व्हीलर

  • अंबाला 16,859
  • भिवानी 13,566
  • चरखी दादरी 6,741
  • फरीदाबाद 33,656
  • फतेहाबाद 9,317
  • गुरुग्राम 43,346
  • हिसार 19,932
  • झज्जर 14,610
  • जींद 12,412
  • कैथल 11,122
  • करनाल 18,964
  • कुरुक्षेत्र 12,714
  • महेंद्रगढ़ 11,927
  • नूंह 14,951
  • पलवल 14,659
  • पंचकूला 6,848
  • पानीपत 19,535
  • रेवाड़ी 15,325
  • रोहतक 15,526
  • सिरसा 14,232
  • सोनीपत 20,091
  • यमुनानगर 15,772
  • चंडीगढ़ 0248
  • कुल 3,62,353
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit