दहेज में CRETA गाड़ी नहीं मिलीं तो बारात लेकर नहीं पहुंचा दुल्हा, केस दर्ज

महेन्द्रगढ़ । दहेज प्रथा न जाने कितनी हंसती-खेलती बेटियों को मौत के मुंह में ले गई है. सरकार व प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी दहेज प्रथा खत्म होने का नाम नही ले रही है. कई लड़कियों की शादी तो बस इसलिए टूट जाती है कि वो लड़के पक्ष को मनचाहा दहेज नहीं दें पाते हैं.

SADHI

ताज़ा मामला हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव आकोदा से सामने आया है जहां एक लड़की की शादी 22 नवंबर 2021 को होनी थी .वर पक्ष की ओर से दहेज में CRETA गाड़ी की डिमांड की गई थी. डिमांड पूरी न होने के चलते वर पक्ष 22 नवंबर को वधूपक्ष के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा और शादी तोड़ दी. लड़की पक्ष ने इस संबंध में महिला थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है.

लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने करीब 18 लाख रुपए का सामान लग्न के रूप में वर पक्ष को दिया था. 22 नवंबर को रात को बारात आनी थी और उसी दिन सुबह लड़के का पिता मेरे घर आता है. उसने दहेज में खुद के लिए ALTO और बेटे के लिए CRETA गाड़ी की मांग की. हमने रात 11 बजे तक बारात का इंतजार किया लेकिन वो लोग नहीं आएं. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 11 गांवों की महापंचायत भी हुई है. पंचायत प्रतिनिधियों ने मुझे भरोसा दिलाते हुए कहा है कि हम लोग आपके साथ है और ऐसे दहेज लोभियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयास करेंगे.

बता दें कि महेन्द्रगढ़ जिले के गांव आकोदा की इस बेटी की शादी महेन्द्रगढ़ जिले के ही गांव धनौंदा में तय हुई थी. लड़के का नाम रिंकु हैं जो बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट पर कार्यरत हैं. घर में शादी के चलते खुशी का माहौल था लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले वर पक्ष की ओर से की गई दहेज की डिमांड ने वधूपक्ष की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया.

इस मामले की एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें रिंकु नाम का यह लड़का रौब जमाते हुए कह रहा है कि मैं बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर हूं और महीने की 70 हजार रुपए सैलरी लेता हूं. लड़का कह रहा है कि मुझे छोटी गाड़ी नहीं चाहिए,मेरी मांग CRETA गाड़ी की है. लड़का लड़की से कह रहा है कि तेरे बाप का हाथ जमीन पर टिक रहा है के जो छोटी गाड़ी दें रहा है. लड़के की ऐसी बातें सुनकर लड़की उसी समय शादी से इंकार कर देती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit