भिवानी l हरियाणा सरकार रोज विकास के नए-नए दावे ठोक रही है, लेकिन यहाँ सच्चाई कितनी है ये तो जमीनी हालत अच्छे से बता रहे है. हरियाणा में बीजेपी सरकार पिछली दो योजनाओ से हरियाणा में कुर्सी पर धाक जमाये हुए है. हरियाणा में खटटर सरकार विकास के नाम पर वोट मांग रही है लेकिन विकास के दावे पूर्ण रूप से सही नहीं है. जी हाँ हम बात कर रहे है भिवानी जिले की जहाँ से धनश्याम सर्राफ पिछली दो योजना से विधायक है.
बता दे हरियाणा सरकार छाती चौड़ी करके हरियाणा में विकास के गीत गा रही है, परन्तु जमीनी हकीकत कुछ और बता रही है. भिवानी के बैंक कॉलोनी के मुख्य रस्ते में ना तो सीवर लाइन की उचित व्यवस्था है ना ही यहाँ किसी भी प्रकार का कोई रोड बनाया जा रहा है. यहाँ पर सड़क का इतना बुरा हाल है की यहाँ से आप पैदल नहीं चल सकते. यहाँ पर रोड तालाब बन चूका है.
यहाँ के स्थानीय लोगो ने बताया की उन्होंने काफी बार इस बारे में उनके एम सी और विधायक को अवगत करवाया है, लेकिन वो कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे है. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बारे में कई बार सी एम विंडो में भी शिकायत की है लेकिन कोई भी उनकी बात नहीं सुन रहा है. यहाँ पर पूरा रास्ता कच्चा है जिससे यहाँ कीचड़ हो गया है. जिसके कारण लोगो का घरो से निकलना मुश्किल हो गया है. रस्ते में पानी व् गंदगी इतनी है की यहाँ मक्खी, मच्छर आदि पनपने से अनेक प्रकार के रोग फैलने का खतरा है.
बता दे यहां स्थानीय लोगो ने चेतावनी दी है यदि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो वो जल्द ही भिवानी रोहतक हाईवे को जाम करंगे. उन्होंने कहा ही जल्द ही आला अधिकारियो को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए l
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!