चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने 1 दिसंबर से पूरे प्रदेश के स्कूलों को खोलने का फैसला वापस ले लिया है. प्रदेश सरकार ने स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय पहले लिया था, किंतु वर्तमान में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के कारण स्कूल को अब कल से नहीं खोला जाएगा.
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने कोरोनावायरस के नए वेरिएंट से विद्यार्थियों का बचाव करने के लिए, अपने लिए गए पहले फैसले को वापस ले लिया है. इसकी सूचना की पुष्टि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने की है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने नए वेरिएंट के बारे में गाइडलाइन भी जारी की थी. यह फैसला विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
हरियाणा सरकार ने 1 दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था. किंतु इस फैसले को आज वापस ले लिया गया है. आपको यह भी बता देगी 10 दिसंबर तक राजकीय विद्यालयों का समय 8:30 से 1:30 तक रखा जाएगा. कंवरपाल गुर्जर ने प्रमुख रूप से स्कूलों को नहीं खोलने की घोषणा की है. इसका प्रमुख कारण कोरोनावायरस के नए वेरिएंट से विद्यार्थियों का बचाव करने को माना जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!