कोसली, सुनील खनेजा | हरियाणा में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पाने वालों को अक्टूबर माह का सम्मान भत्ता नहीं मिलने से बुजर्गो में मायूसी देखने को मिली है. गौरतलब है कि वृद्ध जनों को मिलने वाले सम्मान भत्ते के साथ- साथ विधवा महिलाओं व विकलांग जनों को भी हरियाणा सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा 2500 रुपये की राशि हर माह उनके बैंक खाते में डाली जाती है, लेकिन अक्टूबर माह की सम्मान राशि जो कि नवम्बर में दी जानी थी इस माह के बीत जाने पर भी बैंक खातों में नही डाली गई.
सम्मान भत्ता पाने वाले भगवान दास, किशनलाल, जगदीश, रामचन्द्र, राजेंद्र, कंवरपाल, रामदेवी समेत अनेक बुजर्गों का कहना है कि चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू किया गया वृद्धों के सम्मान भत्ते को पहले वाली सरकारों में हर माह सात तारीख तक मिल जाता था. सम्मान भत्ता पाने वाले वृद्धजनों की सरकार से मांग है कि हमारा सम्मान भत्ता 7 तारीख तक दिया जाये.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!