गुरुग्राम । दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे प्रदुषण के स्तर को देखते हुए एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने लॉकडाउन लगा दिया है. इन आदेशों के अनुसार एनसीआर क्षेत्र में शामिल हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत में स्कूल व निर्माण कार्यों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. यह लॉकडाउन अगले आदेशों तक जारी रहेगा.
आदेशों में कहा गया है कि दिल्ली में प्रदुषण स्तर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है और ऐसे में दिल्ली से सटे जिलों में भी इसका प्रभावी असर देखने को मिल रहा है. एनसीआर में शामिल सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूलों को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाता है और किसी भी तरह के निर्माण कार्य जिससे प्रदुषण स्तर बढ़ने की संभावना है ,उन पर भी तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाती है. इस दौरान बिना प्रदुषण का काम प्लंबर, इंटीरियर डेकोरेशन, कारपेंटर , बिजली का कार्य आदि कामों के लिए पहले अनुमति लेनी होगी.
हरियाणा के एनसीआर जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में अगले आदेशों तक बंद रहेंगे स्कूल pic.twitter.com/VtDzimolsB
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) December 3, 2021
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने अपने आदेशों में कहा है कि इस दौरान डीजल जनरेटर सेट को चलाने पर भी रोक रहेगी और केवल आपात स्थिति में ही इसे चलाने की अनुमति होगी. उन्होंने बिजली निगम को भी आदेश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि इन क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बाधित न हों और सोसाइटी में जनरेटर चलाने की जरूरत न पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!