सोनीपत । संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक समाप्त हो गई है. इस मीटिंग में सरकार के साथ बातचीत करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 5 नेताओं की कमेटी गठित कर दी है. कमेटी में गुरनाम सिंह चढूनी,शिव कुमार कक्का, बलबीर राजेवाल, अशोक धवले और युद्धवीर सिंह के नाम फाइनल किए गए हैं. 5 लोगों की यह कमेटी एमएसपी गारंटी कानून समेत सभी मुद्दों पर सरकार से बातचीत करेगी. अब संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी.
संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक समाप्ति के बाद कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस करने का फैसला किसानों की ऐतिहासिक जीत है. तीनों कृषि कानून जनता विरोधी थे. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हमारी कुछ मांगे पहले दिन से ही रहीं हैं जिसमें एमएसपी गारंटी कानून भी प्रमुख हैं. बिजली कानून रद्द करवाना और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेना भी हमारी मांग है और सरकार को इन्हें पूरा करना होगा.
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से केंद्र सरकार को उन 702 किसानों के नाम भेजे हैं जिनकी मौत किसान आंदोलन के दौरान हुई है. किसान मोर्चा की ओर से मृतक किसानों की सूची शुक्रवार को कृषि सचिव को भेज दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!