Nikita Case: नया खुलासा आरोपी ने एक घंटे पहले कॉलेज पहुँचकर रची वारदात की साजिश

फरीदाबाद ।  एसआईटी की एक टीम ने हत्या के घटना स्थल पर जाँच की तो पता चला की आरोपी और उसका दोस्त रेहान कॉलेज में पेपर खत्म होने से एक घंटे पहले पहुँच गए थे. उन्होंने वहाँ पहुँचकर रुकने का और वापस जाने का रास्ता भी निर्धारित कर लिया था. आरोपी का दोस्त रेहान कार चला रहा था. उन्हें लग रहा था की निकिता किसी ऑटो या अन्य में बैठकर कॉलेज से निकल न जाये इसलिए उन्होंने कार को भीड़ से अलग खड़ी कर दिया और निकिता का इंतजार करने लगे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

NIKITA

जब तक निकिता को बहार निकलते नहीं देखा दोनों आरोपी बेचैन थे. क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों द्वारा प्रयोग किये गए रास्ते का नक्शा भी बना लिया. अब इन रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जायेगा और उस रास्ते का पता लगाया जायेगा. जिस रास्ते से अपराधी आये और जिस रास्ते से भाग निकले. एसआईटी और भी सबूत इकठ्ठे कर रही है. इसके अलावा चश्मदीद छात्रा जो इस समय वहाँ उपस्थित थी जब इस वारदात को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

उसका बयान कोर्ट मे गवाह के तौर पर दर्ज किया जायेगा. उसने बताया कि आरोपियों ने पहले छात्रा के अपहरण की कोशिश की और फिर उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. निकिता की सहेली ने निकिता को अपहरण से बचाने के लिए गाड़ी का दूसरा गेट भी खोल दिया ताकि निकिता उससे निकल सके ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit