पलवल । जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला पलवल के दौरें पर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस समारोह का न्यौता दिया और अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने का आह्वान किया. इस दौरान अजय चौटाला के भाषण से एक बात निकलकर सामने आई जिसे राजनीतिक विश्लेषक आगामी चुनाव में हरियाणा सरकार के लिए खतरा बता रहे हैं.
जननायक जनता पार्टी अपनी पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस को जन सरोकार रैली के रूप में झज्जर की धरा पर 9 दिसंबर को मनाने जा रही है. लेकिन रैली से पहले ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. अपनी राजनीतिक बयानबाजी से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाली जेजेपी और इनेलो के बगावती सुर अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं. इनेलो और जेजेपी एक होंगे, इस सवाल पर अजय चौटाला ने चौंकाने वाला बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि राजनीति में कब क्या हो जाएं कुछ नहीं कहा जा सकता है. अजय चौटाला ने कहा कि अगर बड़े चौटाला (इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला) इस बात पर विचार करते हैं तो वह भी सोचेंगे. उनके बयान ने यह साफ संकेत दिया है कि आने वाले समय में दोनों पार्टियां और परिवार एक हों सकते हैं. हालांकि दोनों पार्टियों और परिवार के एक होने पर उनकी तरफ से विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने इस बात पर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया.
अभय चौटाला पर किया कटाक्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि झज्जर में होने वाली रैली नए रिकॉर्ड कायम करेगी और इसमें कई नई घोषणाएं भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से की जाएगी. इनेलो नेता और अपने भाई अभय चौटाला पर कटाक्ष करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि जब हमने पार्टी को छोड़ा तो उस समय इनेलो के पास 20 विधायक और 23% वोट था. लेकिन अभय चौटाला पार्टी पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब नहीं हुए और वोट बैंक 23% से घटकर मात्र 1% रह गया.
अजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार मजबूती से अपना काम कर रही है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी जनता से किए गए वादों को पूरा करने में लगे हुए हैं. हरियाणा के युवाओं के लिए कंपनियों में 75% आरक्षण लागू कर दुष्यंत ने अपने बड़े वादे को पूरा किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!