ओमिक्रॉन का खतरा: हरियाणा में फूटा कोरोना बम, एक ही परिवार के 7 लोग मिलें पॉजिटिव

सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिलें में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं. यें सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और बताया जा रहा है कि परिवार का एक सदस्य दिल्ली जाकर वापस लौटा है. यें सभी सदस्य ऐलनाबाद शहर के वार्ड नंबर 15 के रहने वाले हैं. इनमें चार महिलाएं और तीन युवक शामिल हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

corona checkup

इस परिवार के एक सदस्य की ट्रेवल हिस्ट्री राजधानी दिल्ली की थी और लक्षण नजर आने पर जांच करवाई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. अब पिछले 2-4 दिनों में इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

सोमवार को सिविल सर्जन डॉ मनीष बंसल ने इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा फिर बढ़ रहा है, इसलिए कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाएं.

वहीं वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ खन्ना ने बताया कि कोरोना संक्रमण की नई लहर को देखते हुए अब लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहें हैं. उन्होंने कहा कि वाहन चालक के लिए जैसे हेलमेट काम करता है,उसी तरह टीकाकरण काम करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit