रेलवे ने दी यात्रियों को राहत, अब 10 दिसंबर से 28 ट्रेनों में जनरल टिकट पर कर सकेंगे यात्रा

चंडीगढ़ | रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलने के बाद अब यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है. रेल बोर्ड ने यात्रियों द्वारा जनरल टिकट पर यात्रा करने की लंबे समय से की जा रही मांग को अब पूरा किया है. इनमें यात्रियों को जनरल कोच की सुविधा प्राप्त होगी. अर्थात् यात्री यूटीएस काउंटर से अनारक्षित टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

RAIL TRAIN

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि यात्रियों को पहले जहां जनरल कोच में भी आरक्षण करवाकर सफर करना पड़ता था. इसमें चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन से ऋषिकेश से कटरा के बीच चलने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस अमृतसर नई दिल्ली के बीच चलने वाली शान-ए-पंजाब सहित कुछ प्रमुख ट्रेन शामिल है. रेलवे ने संबंधित मंडलों को लिखित आदेश भेज कर तुरंत प्रभाव से अवस्थाएं बनाने के आदेश दिए हैं. ताकि 10 दिसंबर से उत्तर ट्रेनों में जनरल कोच की सुविधा आमजन को मिल सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

किन ट्रेनों के जनरल कोच में मिलेगी सुविधा

उत्तर रेलवे द्वारा जो आदेश दिए गए हैं उनके आधार पर अब यात्री लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में भी जनरल कोच की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. रेलवे की सूचना के अनुसार अब ट्रेन नंबर 12232/31 चंडीगढ़-लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 8 कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे. इसी तरह 14610/09 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश-कटड़ा हेमकुंट एक्सप्रेस के 3 कोच होंगे.  14218/17 चंडीगढ़-प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस के 8 कोच, 14631/32 अमृतसर-देहरादून-अमृतसर के 8 कोच, 12238/37 जम्मूतवी-वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस के 5 कोच, 14508/07 फाजिल्का-दिल्ली-फाजिल्का के 12 कोच, 12460/59 अमृतस-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी के 10 कोच, 22430/29 पठानकोट-दिल्ली-पठानकोट के 8 कोच, 12498/97 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में 2 कोच, 14034/33 जम्मूतवी-दिल्ली-जम्मूतवी जम्मूमेल के 4 कोच, 14554/53 अंब अंदौरा-दिल्ली-अंब अंदौरा हिमाचल एक्सप्रेस के 9 कोच, 14606/05 जम्मूतवी-योगनगर ऋषिकेश-जम्मूतवी के 5 कोच, 14682/81 जालंधर-नई दिल्ली-जांलधर इंटरसिटी के 10 कोच, 12446/45 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 4 कोच जनरल श्रेणी के होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

टिकट प्रक्रिया के लिए सॉफ्टवेयर में होगा बदलाव

आपको यह भी बता दें कि जनरल कोच की सुविधा छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 28 ट्रेनों में शुरू की जा रही है. उत्तर रेलवे की तरफ से आदेश दिए गए हैं कि टिकट प्रक्रिया के लिए रेलवे सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा. जनरल कोच श्रेणी की ट्रेनों के चलने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.  इससे पहले भी दैनिक यात्रियों के लिए 13 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जो छोटे बड़े सभी रेलवे स्टेशनों को कवर कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

कोहरे की वजह से निरस्त ट्रेनें भी शामिल

रेलवे प्रशासन ने ऐसी ट्रेनों को भी सामान्य टिकट पर यात्रा की अनुमति दी है. जिन्हें बीते कुछ दिनों आशंकित कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया था. आपको बता दें कि बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली जिन 8 जोड़ी ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति मिली है. उनमें 3 जोड़ी ट्रेनों का संचालन कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit