पंचकूला । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ-साथ श्रमिकों की आय दोगुनी करने की दिशा में जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए हरियाणा में असंगठित मजदूरों के पंजीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज से हरियाणा में कार्यरत भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिकों का पंजीकरण भी होगा. इसके बाद इन्हें भी केन्द्र व राज्य सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ द्वारा आयोजित हरियाणा राज्य श्रमिक पंजीकरण उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि समाज के निर्माण में श्रमिक का बहुत बड़ा योगदान है. इस दुनिया की उत्पत्ति में श्रमिक का पसीना लगा हुआ है. 19 वीं शताब्दी में जब औद्योगिक क्रांति आई तो उद्योगों के विकास में रेलवे ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि देश की तरक्की उद्योगों से, उद्योगों की तरक्की रेलवे और रेलवे की तरक्की में एक महत्वपूर्ण रोल अदा किया है. देश के उत्थान में श्रमिकों ने बड़ी भूमिका निभाई है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों का उत्थान करने की दिशा में जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन गरीब व श्रमिक की भलाई की दिशा में विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हमारी सरकार कंस्ट्रक्शन, प्रवासी मजदूरों व अन्य सभी असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण कर रही है. इनका पंजीकरण पूर्ण हो जाने पर इनके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, मकान व सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी 22 योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है.
कोरोना काल में महत्वपूर्ण योगदान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब व श्रमिक की भलाई के बिना देश की तरक्की संभव नहीं है. कोविड काल में श्रमिकों ने रेलगाड़ियों में अनाज व दूसरी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी. श्रमिकों ने जान हथेली पर रखकर देश की अखंडता को मजबूत करने का काम किया है. देश को उंचाई तक लें जाने में इन श्रमिकों का अहम योगदान रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!