भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा प्रवेश वर्ष-2019 व 2020 के डीएलएड प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष- 2019 के द्वितीय वर्ष ( रि-अपीयर) की परीक्षाओं का संचालन 5 जनवरी से करवाया जा रहा है. आपको बता दें कि ये परीक्षा 5 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेंगी.
हरियाणा बोर्ड ने जारी की डीएलएड परीक्षाओं की डेट शीट #hbse #bseh pic.twitter.com/P37wU5tbgn
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) December 8, 2021
जानिए विस्तार से
आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने डीएलएड की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. जारी की गई डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं 5 जनवरी से शुरू होने वाली हैं. इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र (Date Sheet) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है. इस डेटशीट में विषय के अनुसार सभी परीक्षाओं की सूचना जारी की गई है.
जानिए बोर्ड प्रवक्ता ने क्या कहा
बोर्ड प्रवक्ता ने कहा कि डीएलएड प्रथम वर्ष व डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष ( रि-अपीयर ) की परीक्षाएं 5 जनवरी से आरम्भ होकर 15 जनवरी तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक तथा 15 जनवरी को संचालित होने वाली परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!