अब मोबाइल में डाउनलोड होगी ई सिम, आपकी सिम जल्द हो जाएगी बंद

टेक डेस्क | वर्तमान समय में जब सब कुछ है डिजिटल और इंटरनेट पर आधारित होता जा रहा है तो इस रेस में टेलीकॉम ऑपरेटर भी आगे बढ़ते जा रहे हैं. अभी हम मोबाइल फोन में फिजिकल रूप से सिम को यूज करते थे लेकिन अब सिम का फिजिकल होना जरूरी नहीं रह गया है. अब ई सिम खरीदने का विकल्प भी हमें टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां देना शुरू कर चुकी है. इस ई सिम को आप अपने मोबाइल फोन में ही डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिम को फिजिकली रूप से लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

SIM

अभी भारत में जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (VI)कंपनियों ने ई सिम खरीदने की सुविधा उपभोक्ताओं को देनी शुरू कर दी है. हमे अभी सिम को बदलवाने के लिए या लेने के लिए या नई सिम शुरू करने के लिए आपको फिजिकली रूप से स्टोर पर जाना पड़ता था, लेकिन अब इस सिम के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हो. जिससे इस समय की भी बचत होगी और सिम के खो जाने का भय भी नहीं होगा लेकिन यह ई-सिम अपेक्षाकृत थोड़ा महंगा होगा और सिर्फ उन मोबाइल फोन में ही काम करेगा जो इस ई-सिम को सपोर्ट करते हैं.

वर्तमान समय में सभी मोबाइल फोन इस सिम को सपोर्ट नहीं करते. इसलिए सभी लोगों तक इसकी पहुंच होने में अभी समय लग सकता है, क्योंकि अभी सभी लोगों के पास ही ई-सिम को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन नहीं है. जो एयरटेल के उपभोक्ता अपने फिजिकल सिम कोई ई-सिम में बदलवाने के इच्छुक हैं तो उनको 121 पर एक एसएमएस भेजना होगा और एसएमएस में आपको लिखना होगा ई-सिम (e-SIM) और स्पेस देकर अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी भरनी होगी.

जिससे आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसे 60 सेकंड के भीतर उपभोक्ता को वेरीफाई करने के लिए 1 (एक) दबाना होगा. इसके बाद वॉयस कॉल के जरिए आपकी वेरिफिकेशन पूरी होगी और आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक QR कोड प्राप्त होगा उस क्यूआर कोड को स्कैन होने के बाद आपका ई-सिम 2 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगा.

वही जिओ और वोडाफोन इंडिया(V!) की ई-सिम की प्राप्ति की प्रक्रिया लगभग एक जैसी है इसके लिए आपको इन कंपनियों के स्टोर पर जाना होगा और वहां पर केवाईसी फॉर्म भरकर आपको ई-सिम मिलेगा. वोडाफोन इंडिया(VI) की सर्विस फिलहाल मुंबई गुजरात दिल्ली गोवा और महाराष्ट्र में ही उपलब्ध है. जल्द ही ये ई-सिम पूरे देश मे सब लोगों की पहुँच में होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit