चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फसलों (गेहूं, सरसों आदि) की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की रबी की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएगी.
कृषि विभाग हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सभी किसान जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा दें. इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा. मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए फसलों का पंजीकरण इस पोर्टल पर करवाना जरूरी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है. इसलिए सभी किसान पहले अपना परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवा लें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते समय बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और किला नंबर आदि की सही जानकारी दें.
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जो भी किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना चाहते हैं , वें fasal.haryana.gov.in पर लॉगिन करके खुद भी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल फोन के माध्यम से पंजीकृत करवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!