बाजरे की फसल के पैसे नहीं पहुंचे किसानो के खाते में, किसान परेशान

भिवानी । शनिवार शाम को हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के जिला प्रबंधक दिलबाग सिंह गिल फतेहाबाद से भिवानी पहुंचे. यहाँ उन्होंने बाजरा खरीद का जायजा लिया. डीएम ने भिवानी मंडी में निर्देश देते हुए कहा कि बाजरे की धीमी प्रक्रिया पर ढुलाई ठेकेदार को 2 दिन के अंदर खरीदा गया सारा बाजरा उठाना होगा. आढ़तियों द्वारा भी डीएम के समक्ष किसानों की बाजरा फसल का भुगतान न होने की बात कही गई. इस पर डीएम ने जवाब देते हुए कहा कि जिले में खरीदी गई 55 फीसदी फसल का भुगतान कर दिया गया है. जिस पर आढ़तियों ने कहा कि किसानों के खातों में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है.

SAD KISAN
डीएम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक जिले में 21 हजार 594 एमटी बाजरा खरीदा जा चुका है, और इसमें से 17 हजार 812 एमटी बाजरे कों उठाया जा चुका है.  डीएम ने किसानों की फसल भुगतान की जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी की नई अनाज मंडी में किसानों की 20 करोड़ राशि है. जिसमे से 10 करोड़ का भुगतान किया जा चूका है. वेयरहाउस कॉरपोरेशन भिवानी तोशाम, बवानीखेड़ा सहित मीठी गांव में किसानों की फसल खरीद कर रही है.

हम आपको बता दें कि अब कोहलवास व हांसी के साथ भिवानी के गोदामों में भी बाजरा लगेगा.  वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा पहले भिवानी जिले में खरीद किए जा रहे बाजरे को हांसी और कोहलवास के गोदामों में भेजा जाता था, लेकिन अब मंडी में फसल की मांग का दबाव ज्यादा बढ़ने की वजह से उठान की समस्या से निपटने के लिए डीएम ने ठेकेदारों को हरियाणा वेयर हाउस भिवानी के गोदामों में भी बाजार लगाने का निर्देश दिया.

यहां तकरीबन 15000 कट्टे लगाए जाएंगे, और अभी तक फिलहाल 26000 बाजरे के कट्टे उठान बगैर खुले में रखे हुए हैं. बाजरे की खरीद का जायजा लेने के लिए जिले की मंडियों का नियमित दौरा किया जाएगा. साथ ही ढुलाई के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए है ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit