दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद से रेवाड़ी जाना होगा आसान, 1500 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है नया हाईवे

गुरुग्राम । केंद्र सरकार ने दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के जरिए देशभर में आसान यातायात का सपना देखा था. अब वह सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि सुलभ और आसान यातायात से देश को हजारों करोड़ रुपए का फायदा होता है. साथ ही समय की भी बचत होती है. इसी सोच के आधार पर आज देश भर में नए हाईवे बनाए जा रहे हैं, ताकि लोग बिना जाम के अपना सफर आसानी से पूरा कर पाए.

Fourlane Highway

40 मिनट में पूरा कर पाएंगे गुरुग्राम से रेवाड़ी का सफर

इसी योजना के अंतर्गत अब गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच एक नया फोरलेन हाईवे का निर्माण किए जाने की योजना पर काम शुरू किया गया है. बता दें कि इस परियोजना पर करीब 1500 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है. यह हाईवे टोल योजना के अधीन होगा. इसके बनने से लोगों का फरीदाबाद, मेंवात, सोहना और गुरुग्राम सहित दिल्ली से रेवाड़ी आने का सफर बेहद आसान हो जाएगा. फिलहाल इन शहरों से रेवाड़ी जाने के लिए भारी यातायात का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

इस परियोजना के बनने के बाद लोगों को रेवाड़ी पहुंचने में महज 40 मिनट का समय लगेगा. बता दें कि गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच 49 किलोमीटर का सफर महज 40 मिनटों में पूरा हो जाएगा. इस सफर को करने में कई घंटे लग जाते हैं. यदि कोई अड़चन नहीं आती है तो आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर ही इस परियोजना पर काम शुरू हो सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

वही इस हाईवे पर फर्राटा भरने के लिए लोगों को टोल चुका कर अपनी जेब ढीली करनी होगी. डीपीआर के अनुसार गुरुग्राम से शुरू होकर हाईवे रेवाड़ी के एनएच 71 पर मिलेगा. इसके लिए nh-71 नए हाईवे पर जाने के लिए इंटरचेंज बनाया जाएगा. बता दें कि इस फोरलेन पर पांच फ्लाईओवर होंगे. पटौदी रोड,  उमंग भारद्वाज चौक, गाडौली हरसरू, जमालपुर और पटौदी बायपास फ्लाईओवर बनेंगे. वही उमंग भारद्वाज चौक पर एक अंडरपास भी बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

इसके अलावा रेलवे ओवरब्रिज सहित 13 छोटे पुल भी बनाए जाएंगे. इस रोड से लगते अन्य रास्तों को मिलाने के लिए 7 इंटरचेंज बनाए जाएंगे. इस परियोजना को शुरू करने से पहले बड़े स्तर पर तोड़फोड़ भी की जाएगी. रास्ते में आ रहे निर्माणों को हटाने के बाद ही इस पर काम शुरू होगा. बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस परियोजना के रास्ते में आने वाले सभी निर्माणों को हटाने के लिए लोगों को जानकारी दे दी है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा और लोग अपने निर्माण खुद ही हटाने लगे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit