अम्बाला | भारतीय रेलवे बोर्ड ने विभाग में रिक्त पड़े पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने 03/2019 में विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसे पूरा करने के बाद छंटनी हेतु 15 अक्टूबर 2020 को आवेदकों को अपने एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए साइट पर लिंक दिया गया था.
अतः इन सब प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अब रेलवे ने इन सभी श्रेणियों के पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है , जो सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आधारित होगी .यह परीक्षा 15 से 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी ,जिसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. चूंकि कोरोना संक्रमण के चलते सभी एहतियात बरती जा रही हैं जिससे कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन न हो.