बड़ा फैसला: जिस स्टेशन पर कम सवारी, वहां अब नहीं रुकेंगी रेल

नई दिल्ली| रेलवे ने लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई हेतु एक कड़ा एवं अति आवश्यक कदम उठाया है, क्योंकि राजसव के लिहाज से रेलवे विभाग काफी घाटे में चल रहा है इसलिए उसे आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कई बदलाव करने जरूरी थे. जिनमें एक मुख्य कदम स्टेशनों पर रेल के ठहराव को कम करना है , यानि ऐसे स्टेशनों पर रेलों को रोका न जाए जहां केवल एक या दो यात्री उतरते हों.

हालांकि रेलवे ने विभाग से सभी मंडलों से इस बारे में जानकारी मांगते हुए यह रिपोर्ट मांगी है कि किस स्टेशन पर कितने यात्री उतरे ? कितनी टिकट बुकिंग हुई एवं कितनी आमदनी एवं खर्च हुआ ? आईआईटी मुंबई और इसरो को इस संदर्भ में एक उचित टाइम टेबल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे समय एवं अर्थ दोनों की बचत हो सके.

Railway

कम सवारियों वाली ट्रेनों को किया जा सकता है बंद

इसके साथ ही एक और आवश्यक कदम उठाते हुए रेलवे इस निर्णय पर पहुंची है कि जिन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम होती है उन्हें बंद किया जाएगा या केवल सप्ताह में दो-तीन बार ही उनका संचालन किया जाएगा. जिससे उसका आर्थिक नुकसान ना हो एवं इसके साथ ही ट्रेनों को आवश्यक, बड़े एवं भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर ही रोका जाएगा.

जहां सवारियों की संख्या ठीक-ठाक मात्रा में हो क्योंकि एक बार रुकने पर रेलवे को 8 से 9 हजार रुपए का खर्च आता है और जहां एक या दो-तीन सवारियां उतरती हैं तो ऐसे में रेलवे को फायदे की बजाय नुकसान ही होता है. चूंकि कोरोनावायरस के चलते अभी केवल स्पेशल ट्रेनें ही पटरी पर दौड़ रही हैं जो मार्च 2021 तक ऐसे ही संचालित होती रहेंगी. इसके साथ ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने हेतु विभाग ने कई पैसेंजर ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा देने का भी निर्णय लिया है, जिनमें कालका से नई दिल्ली, बठिंडा से अंबाला इत्यादि ट्रेनें शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit