पंचकूला । बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की हैं. इस योजना के तहत बिजली बिलों का डिजिटल तरीके से भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को निगम द्वारा प्रोत्साहित राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पी.सी. मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत निगम क्षेत्र के प्रत्येक ऑपरेशन मंडल में प्रत्येक तिमाही पर पांच ग्रामीण उपभोक्ताओं को चयनित किया जाएगा जिन्हें प्रति उपभोक्ता 2100 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. संबंधित उपमंडल अधिकारी चयनित उपभोक्ताओं को सार्वजनिक जगहों पंचायत घर, चौपाल में प्रोत्साहन राशि का वितरण पारदर्शी तरीके से करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस प्रोत्साहन योजना में केवल वही ग्रामीण बिजली उपभोक्ता पात्र होंगे, जिन्होंने अपने नवीनतम बिजली बिल का भुगतान किसी भी डिजिटल माध्यम जैसे कि नेट-बैंकिंग, BHIM/UPI, RTGS/NEFT, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या किसी एप्लिकेशन के माध्यम से किया गया है.
उन्होंने कहा कि दोनों निगमों के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ता उपरोक्त डिजिटल माध्यमों से अपने बिजली बिल का भुगतान बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के घर बैठे किसी भी समय अपने मोबाइल फोन, कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप के जरिए कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करें ताकि जुर्माने से बचा जा सके. समय पर उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान करने पर निगम और बिजली सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!