सरसों के तेल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के निकाले आंसू, एक साल में इतनी बढ़ गई कीमतें

नई दिल्ली । चौतरफा महंगाई की मार ने आमजन का हाल-बेहाल किया हुआ है. पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है तो वहीं पिछले एक साल में सरसों के तेल के दाम बढ़कर करीब दोगुना हो चुके हैं, जिससे महिलाओं के लिए घर में खाना पकाना तक दूभर होता जा रहा है.

sarso ka tel

करीब दोगुना हो गए हैं दाम

बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सरसों के तेल की कीमत 90-95 रुपये प्रति लीटर थे. अब वही कीमत बढ़कर 170 से 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. इससे पहले भी वर्ष 2019 से 2020 के बीच में सरसों के तेल में करीब 50 % की बढ़ोतरी हुई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

नाकाफी साबित हुए सरकार के कदम

रिपोर्ट के मुताबिक देश में मांग के अनुपात में खाद्य तेलों का उत्पादन बहुत कम है. ऐसे में स्थानीय मांग पूरी करने के लिए विदेशों से खाद्य तेल आयात करना पड़ता है. सरकार ने खाद्य तेलों के दाम में कमी लाने के लिए सोयाबीन के तेल, पाम ऑयल और सूरजमुखी के तेल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को कम कर दिया था. इसके साथ ही बेसिक ड्यूटी में भी कमी की गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

बढ़ती मंहगाई ने बिगाड़ा लोगों का बजट

शुरुआती कुछ दिनों में सरकार के इन कदमों का असर नजर आया. हालांकि बाद में वे उपाय भी फेल हो गए. जिसके बाद से खाद्य तेलों की कीमतें लगातार आसमान की ओर बढ़ती चली जा रही है. इससे लोगों की रसोई का बजट लगातार बिगड़ता जा रहा है.

भोजन पकाने के लिए सरसों का तेल एक जरूरी खाद्य पदार्थ है. काफी परिवारों ने महंगाई से बचने के लिए इस तेल का इस्तेमाल कम कर दिया है. लेकिन परेशानी इस बात की भी हैं कि बिना सरसों के तेल के वे भोजन कैसे पकाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit