किसान आंदोलन हुआ खत्म: टोल प्लाजा होंगे शुरू, बढ़ सकती हैं टोल की कीमतें

चंडीगढ़ | किसान आंदोलन खत्म होने का ऐलान हो गया है. सरकार ने किसानों की मांग मान ली है और अब 11 दिसंबर से किसान घर रवाना हो जाएंगे.  वहीं  पंजाब हरियाणा-पंजाब में लगभग साल भर से बंद पड़े टोल प्लाजा दोबारा शुरू होने वाले हैं.  टोल प्लाजा को शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

TOLL

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा में नेशनल हाईवे समेत स्टेट हाईवे पर दो दर्जन से ज्यादा टोल प्लाजा पर किसान धरना दे रहे थे जिसके कारण यहां टोल वसूली नहीं हो रही थी अब किसान आंदोलन खत्म होने के साथ ही कंपनियों ने टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली करने की तैयारी भी कर ली है. ऐसा अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में टोल की कीमतें भी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

टोल के रेट बढ़ने का अनुमान

वर्तमान में तो पुरानी दरों पर ही  टोल लगेगा किंतु ऐसी संभावना है कि नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार टोल प्लाजा के रेट बढ़ा सकती है हरियाणा में करनाल के बस्ता नाडोल के मैनेजर भानु प्रताप ने बताया कि अभी किसान ने टोल चलाने के लिए अनुमति नहीं दे रहे हैं किसानों की सहमति के बाद टोल शुरू किया जाएगा. टोल प्लाजा कर्मचारियों की व्यवस्था के साथ पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

ऐसी सूचना है कि अंबाला में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र शर्मा ने कहा है कि 11 दिसंबर से किसानों के घर जाने के बाद से ही बंद हुए सारे टोल फंक्शनिंग में आ जाएंगे. यानी अभी टोल प्लाजा पर सभी वाहनों का टोल लगना शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि टोल प्लाजा शुरू करने की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है.

दिल्ली जाने वाले रूटों पर कितना देना होगा टोल

चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच लगभग 4 टोल प्लाजा पढ़ते हैं. जिनमें दप्पर, घरौंडा, पानीपत और मुरथल में टोल प्लाजा है. जहां वाहन चालकों को एक तरफ के सफर के लिए ढाई सौ से ₹300 का टोल देना पड़ता है. अमृतसर से दिल्ली के बीच 8 टोल प्लाजा है. ढिलवां, निज्जरपुरा, लडोवाल, शंभू, घरौंडा, पानीपत और मुरथल में कार चालकों को एक तरफ के सफर में लगभग ₹500 टोल देना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

वहीं हिसार से दिल्ली के बीच तक के सफर में तीन टोल प्लाजा पड़ते हैं जो रोहाड़, मदीना कोरसां और रामायण में कार चालकों को एक तरफ के सफर के लिए अनुमानित ₹205 टोल देना पड़ेगा. उधर हिसार से पानीपत के बीच दो टोल है.  दहर और रामायण यहां पर कार चालकों को एक तरफ से सफर के लिए तकरीबन 175 रुपए टोल देना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit