वीडियो वायरल: महिला ASI के केबिन में गिनी जा रही थी नोटों की गड्डियां, एसपी ने दिए जांच के आदेश

टोहाना । हरियाणा के टोहाना इलाके के थाने में तैनात महिला एएसआई को नोटों की गड्डियों ने मुसीबत में डाल दिया है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि थाने में 8 लाख रुपए के नोटों की गड्डियां टेबल पर बिखरी है और उन्हें गिना जा रहा है. वहीं नोटों की एक गड्डी महिला एएसआई के सामने टेबल पर भी रखी हुई नजर आ रही है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

viral video 2

वीडियो एसपी सुरेन्द्र भोरिया के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एएसआई को शोकॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए और टोहाना डीएसपी बिरम सिंह को मामले की जांच करने के आदेश दिए. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीना पहले दो पक्षों में लड़का-लड़की को लेकर विवाद हुआ था.

क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था और लड़की पक्ष को 8 लाख रुपए दिए गए. मगर यें रुपए लड़की पक्ष के लोगों ने थाने में ही महिला एएसआई के केबिन में गिनें. किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर एसपी और चीफ विजिलेंस अधिकारी को भेज दिया.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

वीडियो सामने के बाद महिला एएसआई की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि नियमों के मुताबिक थाने में इस प्रकार नोटों की गिनती नहीं की जा सकती हैं. इस मामले को लेकर महिला एएसआई भी संदेह के घेरे में आ गई है. वहीं इस मामले को लेकर टोहाना डीएसपी बिरम सिंह ने कहा कि गत 15 सितंबर को दहेज का एक मामला थाने में दर्ज हुआ था और इसी मामले के निपटारे के लिए यह राशि लड़के पक्ष के लोगों द्वारा लड़की पक्ष के लोगों को दी गई. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं. अगर कोई तथ्य निकल कर सामने आता है तो उसी अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit