दिल्ली रेवाड़ी के रास्ते बुलेट ट्रेन आएगी राजस्थान, रफ्तार होगी 350 किलोमीटर प्रति घंटा

नई दिल्ली । राजस्थान को बहुत जल्द बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. बता दें कि दिल्ली से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड एक्टिवेटेड बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास होगी. बुलेट ट्रेन से दिल्ली अहमदाबाद का सफर महज 4 घंटों में पूरा हो पाएगा. बता दे कि दिल्ली अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का कुल ट्रैक 875 किलोमीटर लंबा होगा.

Private Train

बुलेट ट्रेन से 14 घंटे का सफर मात्र 4 घंटों में होगा पूरा

इस ट्रैक का 75 फ़ीसदी हिस्सा यानि 657 किलोमीटर लंबा ट्रैक राजस्थान में बनेगा. बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों जयपुर, अलवर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और भीलवाड़ा से होकर गुजरेगी. राजस्थान में बहरोड, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से दिल्ली से अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. बता दे कि राजस्थान में यह कोरिडोर अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगा, फिर वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के समांतर जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और अहमदाबाद तक जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

पहले दिल्ली से अहमदाबाद का सफर तय करने में 14 घंटे का समय लगता था. बुलेट ट्रेन से यह सफर महज 4 घंटों में पूरा हो पाएगा. दिल्ली के सेक्टर 21 में ट्रैक शुरू होकर गुरुग्राम के चौमा में प्रवेश करेगा. फिर वह द्वारका एक्सप्रेस के साथ-साथ रामप्रस्थ सिटी तक जाएगा. दिल्ली-  जयपुर रेल लाइन और केएमपी एक्सप्रेसवे को क्रॉस करके हरियाणा के शाहजहांपुर टोल प्लाजा तक ले जाया जाएगा. उसके बाद दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे के समांतर ट्रैक गुजरेगा. अधिकारियों ने बताया कि जमीन का अधिग्रहण करने में 3 से 4 साल का समय लग सकता है. बुलेट ट्रेन का ट्रैक पांच नदियों के ऊपर से भी गुजरेगा. इस परियोजना में प्रदेश के 7 जिलों के कुल 337 गांव प्रभावित होंगे. दिल्ली हरियाणा सरकार ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है स्वाइल टेस्टिंग और सड़कों के चौड़ीचरण का कार्य शुरू हो चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit