यात्री रेलगाड़ियों के ऊपर दौड़ेगी माल गाड़ियां, हरियाणा में हाईवे के ऊपर फैलेगा रेल लाइनों का जाल

अंबाला । भारत में पहली बार यात्री रेलगाड़ियों के ऊपर माल गाड़ियां चलाई जाएंगी. ये माल गाड़ियां यात्री रेलगाड़ियों से 35 फीट की ऊंचाई पर होंगी. राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर रेल लाइन बिछाने की योजना बनाई गई है. यह रेल लाइन 1856 KM लंबी होगी जो लुधियाना से कोलकाता के बीच बिछाई जाएगी. यह रेल लाइन डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का महत्वपूर्ण भाग होगी.

लगभग 2499 करोड़ रु० के इस प्रोजेक्ट को जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस रेल लाइन को बिछाने का काम इसी वर्ष के दिसंबर महीने में आरंभ हो जाएगा. हरियाणा और पंजाब राज्यों में तीन स्थानों पर नीचे सवारी गाड़ियां और ऊपर माल गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आएंगी. साथ ही अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर भी माल गाड़ियां दौड़ेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कृषि विभाग का 10वीं पास बेरोजगारों के लिए तोहफा, दिया जाएगा बीज खाद और दवाई बेचने का लाइसेंस

Railway Station

लुधियाना से कोलकाता तक 2 महीने बाद बिछेंगी रेल लाइनें
लुधियाना से कोलकाता के बीच लगभग 116 डिब्बों की लंबी मालगाड़ी दौडाई जाएगी. इसके लिए 1856 KM लंबी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. इन रेल लाइनों पर केवल माल गाड़ियां ही दौड़ेगी. इन माल गाड़ियों की रफ्तार 100 KM प्रति घंटा होगी. वर्तमान में दौड़ रही माल गाड़ियों की रफ्तार 40 से 50 KM प्रति घण्टा की होती है. इन माल गाड़ियों को 100 KM प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाने के लिए विशेष प्रकार के इंधन तैयार किए जा रहे हैं. इसके बाद एक राज्य से दूसरे राज्य में सामानों का आयात-निर्यात आसानी से हो जाएगा.

अंबाला हाईवे के ऊपर चलेगी मालगाड़ी
अंबाला राज्य में लगभग 5 KM लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी जो यात्री रेलगाड़ी से 35 फीट की ऊंचाई पर होगी. इस माल गाड़ी को खींचने के लिए OHE (ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन) तार भूमि से लगभग 50 फीट की ऊंचाई पर होंगे. इसी तरह पंजाब राज्य के राजपुरा में 3 KM, सरंहद में लगभग 6 KM, अलीगढ़ में 28 KM, कानपुर में 50 KM व इटावा में 25 KM तक माल गाड़ियां पुल के ऊपर से दौड़ती हुई नजर आएंगी.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

सवारी गाड़ियों की संख्या में किया जाएगा इजाफा
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर माल गाड़ियों के लिए एक विशेष रेल लाइन तैयार हो जाएगी. सभी माल गाड़ियों को इन विशेष रेल लाइनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके बाद यात्री रेलगाड़ियों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. साथ ही यात्री रेल गाड़ियों की रफ्तार में भी वृद्धि की जाएगी. वर्तमान में यात्री रेल गाड़ियां और मालगाड़ी दोनों एक ही रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही हैं.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

उत्तर प्रदेश में बिछाई जाएंगी सबसे ज्यादा रेल लाइने
इस प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा लंबी रेल लाइन उत्तर प्रदेश में बिछाई जाएंगी. दूसरी ओर रेल लाइन का सबसे कम भाग पंजाब में स्थापित होंगा. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हरियाणा राज्य में 72 KM, पंजाब में 88 KM, बिहार में 239 KM, उत्तर प्रदेश में 1058 KM, झारखंड में वन 196 KM व पश्चिम बंगाल में 203 KM लंबी रेल लाइनें बिछाई जाएंगी. इस प्रोजेक्ट में रेल लाइनों को बनाते समय सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit