बहादुरगढ़ । रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा बहादुरगढ़ में डीएस अनुज समृद्धि पुरस्कार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सरकार की एक बड़ी योजना के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस योजना के पूरा होने से क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे.
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक तक मेट्रो चलाने की योजना में हमें कामयाबी नहीं मिली क्योंकि सर्वे में इस मार्ग पर मेट्रो स्टेशन की फिजिबिलिटी रिपोर्ट ठीक नहीं आई थी. लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि अब दिल्ली से रोहतक तक रैपिड ट्रांजिट रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा.
इस योजना के तहत रैपिड ट्रेन दिल्ली से वाया बहादुरगढ़ होते हुए रोहतक आएगी. इसकी डीपीआर तैयार करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में दिल्ली से मेरठ, पानीपत और पलवल को जोड़ा जाएगा और फिर दूसरे चरण में रैपिड ट्रांजिट रेल योजना के तहत दिल्ली से रोहतक तक यह कॉरिडोर बनाया जाएगा.
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि रैपिड ट्रांजिट रेल चलने के बाद दिल्ली से रोहतक तक का सफर 35 से 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इस रेल कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही ना सिर्फ रोहतक और बहादुरगढ़ में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे बल्कि आम लोगों के साथ-साथ उद्योगों की प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे.
हजारों दैनिक यात्री
बहादुरगढ़ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ क्षेत्र है और रोहतक की दूरी भी दिल्ली से ज्यादा नहीं है. यहां से हर रोज दिल्ली काम करने के लिए हजारों लोगों का आना-जाना होता है. ऐसे में इस रुट पर रैपिड ट्रांजिट रेल की मंजूरी मिलना दैनिक यात्रियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे उनका सफर सुगम होगा और साथ ही समय की बचत भी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!