टेक डेस्क । फेसबुक का इंस्टेंट मैसेजिंग एप, व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए लगातार नये-नये धांसू फीचर्स लाता रहता है. जो उन्हें नई व अपडेटेड तकनीक से जुड़ने में मदद करते हैं. इस बार भी यह डिस अपीयरिंग मैसेज के सन्दर्भ में एक नया फीचर ला रहा है.
हालांकि व्हाट्सएप के नए अपडेटेड फीचर को सबसे पहले बीटा वर्जन में देखा जाता है, इसलिए यह इसके बाद ही नार्मल हैंडसेट में आएगा. परन्तु यह फीचर बेहद अहम होने वाला है क्योंकि इससे व्हाट्सएप यूज करने के तरीके में कई बदलाव आएंगे.
कैसे काम करेगा यह डिसअपियरिंग मैसेज फीचर?
यह नई अपडेट ग्रुप चैट व पर्सनल चैट में अलग अलग तरीके से काम करेगी. क्योंकि यदि आप
सिंगल या पर्सनल चैट के लिए व्हाट्सएप का डिसअपीयरिंग फीचर उपयोग करना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह चैट सात दिन के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाए तो उसकी सेटिंग को आप यदि ऑन कर देंगे यानी की डिसअपियरिंग मैसेज सेटिंग में जाकर उसे ऑन करोगे तो वह मैसेज 7 दिन के अंदर अपने आप डिलीट हो जाएगा . वहीं दूसरी तरफ ग्रुप में 7 दिन में मैसेज डिलीट होने का फीचर उस ग्रुप के सभी मेंबर नहीं अपितु ग्रुप के एडमिन ही यूज कर सकते हैं ।