• 10वीं के लिए पापरो की डेट शीट और टाइम टेबल CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध करवाया जाता सकता है.
• सभी स्कूली छात्र छात्राओं को पी डी एफ डाऊनलोड करने के लिए जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट पर.
नई दिल्ली | CBSE यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 2020 के अंत होने तक यानि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में 10वीं कक्षा सत्र 2021 के लिए डेट शीट जारी कर सकता है. 10वीं की डेट शीट व टाइम टेबल CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in के द्वारा जारी किया जाएगा. इनकी PDF फाइल को डाउनलोड करके विद्यार्थी अपने विषय से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. CBSE 10वीं की परीक्षा 2021 को मार्च के महीने में पहले या फिर दूसरे सप्ताह से आयोजित करवाने के निर्देश जारी कर सकता है.
CBSE प्रति वर्ष अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के द्वारा ही डेट शीट व टाइम टेबल जारी कर विद्यार्थियो को आने वाली सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध करवाता है. इस साल भी CBSE कक्षा 10 वीं की डेट शीट व टाइम टेबल का पी डी एफ अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी करेगा. सी बी एस ई 10 वीं डेट शीट 2021 जारी होने के पश्चात्, विद्यार्थी नीचे दिए गए आसान निर्देशो का पालन करने हुए सी बी एस ई 10 वीं टाइम टेबल का पी डी एफ डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे होगी डेट शीट डाउनलोड
• मोबाइल या कंप्यूटर को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ ले .
• cbse.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट को खोले.
• सीबीएसई के मुख्य पेज पर पहुंचकर ‘CBSE Class X Date Sheet 2021’ फ़्लैश हो रहे लिंक पर क्लिक करें.
• मोबाईल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर cbse कक्षा 10 के लिए जारी की गई डेट शीट खुल जाएगी.
• डेट शीट को एक बार देख कर 2021 के लिए दिए गए विषयों व परीक्षा तिथियों की जांच अवश्य कर ले.
• अब आप अपने डिवाइस के डेट शीट को डाऊनलोड करके हमेशा के लिए रख सकते हैं.
• अंत में आप डेट शीट सेव होने पर इसका प्रिंट आउट निकाल कर, इसे हार्डकॉपी के रूप में भी अपने आप रख सकते हैं.
कोरोना काल में हुई महामारी के कारण भारत में अब तक करीब 7 महीने से ज्यादा तर स्कूल बन्द हैं. इसी कारण के चलते दिल्ली सरकार द्वारा CBSE को पत्र लिखकर मार्च 2021 की बोर्ड परीक्षाओं को मई तक के लिए स्थगित करने के लिए अनुरोध पत्र सी बी एस ई को सौंप दिया है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि, सी बी एस ई द्वारा इस विषय पर गौर किया जाएगा और अवश्य ही सी बी एस ई द्वारा बच्चो के हित में कोई फ़ैसला लेकर सामने आ सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!