नई दिल्ली । भारतीय तटरक्षक बल में फायरमैन के पदों पर आवेदन मांगे गए है. केवल पुरुष वर्ग के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं.जो भी इन पदों के लिए इच्छुक है वह अपने ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदन भेजनें का पता इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है पोस्ट को अंत तक पढ़े.
महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)
आवेदन करने की अंतिम तिथि ( Last Date To Apply)
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क ( Application Fee)
सभी उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.
आयु सीमा ( Age Limits)
आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता ( Qualification Details)
इन पदों के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए. तथा शारीरिक रूप से तंदुरुस्त होने चाहिए.
शारीरिक मापदंड ( Physical Criteria )
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार का कद कम से कम 165 cm, सीना 81.5cm से 85 cm, तथा वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए. आवेदक फायरमैन लिफ्ट अप पर 63.5 किलोग्राम वजन के साथ 183 मीटर की दूरी 96 सेकंड में तथा 2.7 मीटर खाई को कूदने में तथा 3 मीटर एक रस्सी पर हाथ व पैरों की सहायता से चढ़ने में पूरी तरह सक्षम होना चाहिए.
कुल पद (Total Post)
कुल 53 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आवेदन कैसे करें ( how To Apply)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे.उम्मीदवारों को अपना आवेदन फार्म भर कर साधारण डाक के माध्यम से पहुंचाना होगा.
आवेदन भेजने का पता ( Address To Send Application Form)
FOR DAMAN CENTRE – The Commanding Officer, Coast Guard Air Station Daman, Nani Daman, Daman- 396210
FOR RATNAGIRI CENTRE- The Commanding Officer, CGAS Ratnagiri, C/o ICGS Ratnagiri, Airport Building, MIDC Area, Ratnagiri District 415639 MAHARASTRA
आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज ( Documents Related To Application Form)
- आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्र को भेजने की आवश्यकता नहीं है. आवेदन पत्र प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां भेजी जाए.
- जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- एक स्वयं की पूरा डाक पता लिखा लिफाफा
कार्यस्थल ( Job Location)
चयनित उम्मीदवारों को दमन और रत्नागिरी केंद्रों पर कार्य करना होगा.
वेतनमान ( Salary)
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19900-63200/ रूपये वेतनमान दिया जाएगा.
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश ( Other General Instructions)
- आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ़ फायरमैन अवश्य लिखें.
- आवेदन फार्म के सभी कॉलम साफ एवं स्पष्ट अक्षरों में बड़े जाए.
- आवेदन फार्म के सभी कॉलम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाए.
- आवेदन फार्म में अपना फोन नंबर व ईमेल आईडी अवश्य भरें
- आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
- पदों में कमी अथवा वृद्धि या भर्ती सूचना बिना कोई कारण बताए किसी भी समय रद्द की जा सकती है.
- उम्मीदवार से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारीक सूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.