चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले कुछ समय से शादी में दहेज मांगने के मामले सामने आए हैं. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में लड़कियों ने बहादुरी दिखाते हुए. सोशल मीडिया पर हैशटैग सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट करते हुए बहादुरी से दहेज की खिलाफत शुरू की है. जिसके फलस्वरूप देश के हर कोने से लड़कियों ने सेल्फी अगेंस्ट डोरी पोस्ट की है. आपको बता दें कि सुनील जागलान ने पिछले दिनों सेल्फी अगेंस्ट डॉवरी पोस्ट करने की अपील की थी.
जानिए पूरी खबर विस्तार से
आपको बता दें कि हरियाणा की लड़कियां दहेज के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान में खुलकर सामने आई है. लड़कियों ने बहादुरी दिखाते हुए सीधे सोशल मीडिया पर हैशटैग सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट करते हुए बहादुरी से दहेज की खिलाफत शुरू की है. सुनील जागलान ने पिछले दिनों सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट करने कि अपील की थी कि जिन्होंने बिना दहेज के शादी की है. वे सभी युवा-युवतियां दहेज का लेन देन नहीं करेंगे वो भी हैशटैग के साथ सेल्फी पोस्ट करें.
जानिए इस अभियान के बारे में
आपको बता दें कि हरियाणा की लड़कियां दहेज प्रथा के खिलाफ चल रहे इस अभियान में बहादुरी से सामने आई है. लड़कियों ने हेस्टैग के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए अपील की है, दहेज ना लेने की. साथ ही इस अभियान में देश के हर कोने से लड़कियां शामिल हो रही हैं.
पिछले एक सप्ताह में लडकीयों ने देश के हर कोने से सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट की हैं. सुनील जागलान ने बताया कि ऐसे युवा युवतियों व जोड़ों को सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन (Selfie With Daughter Foundation) की तरफ से अवार्ड किया जाएगा और डब्लयू डब्लयू डब्लयू डॉट सेल्फी विद डॉटर डॉट ओआरजी के वेबपोर्टल पर भी इन प्रेरणा युवा युवतियों की सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी का कोर्नर भी बनाया जाएगा.
जानिए सुनील जागलान ने क्या कहा
सुनील जागलान ने कहा कि सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है अगर इसमें सकारात्मक प्रयास व अहसास भी शामिल हो जाएं. अभी अभियान करीबन पूरे महीने चलेगा और फिर प्रेरणादायी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. जागलान ने कहा कि अब समाज को हमें दहेज की बुराई से बचाने के लिए इसमें हमें भागीदारी कर नई पीढ़ी को दहेज मुक्त बनाना है. गौरतलब यह है कि सुनील जागलान ने सोशल मीडिया का प्रयोग कर सैंकडों अभियानों से समाजी को प्रेरणा देने का कार्य किया है. इनके अभियान देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध होते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!