‘आजादी के 75वें अमृत महोत्सव’ के मौके पर हरियाणा सरकार लेकर आई ये खास योजना

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने ‘आजादी के 75वें अमृत महोत्सव’ के अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए उनके सैक्टरों में ही नर्सिंग होम, क्लिनिक, डिस्पेंसरी, स्कूल व क्रेच खोलने का निर्णय लिया है. उक्त संस्थाओं को ई-नीलामी के माध्यम से साइट दी जाएगी. इस बात की जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

haryana cm press conference

बता दें उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने राज्य लोगो की भलाई में हर रोज नए कदम उठा रही है. इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सभी जोन के सेक्टरों में अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लिनिक, स्कूल और क्रेच खोलने का फैसला लिया गया है. ताकि वहां रहने वाले लोगो को उन्ही के आसपास सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

प्रवक्ता ने आगे यह भी बताया कि जारी की गई संस्थाओ की साईट देने में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य सात ई -नीलामी के माध्यम से साइट देने का निर्णय लिया गया. नीलामी की यह प्रक्रिया 18 दिसंबर 2021 को वेबपोर्टल के माध्यम से ई -नीलामी की जाएगी. जो कि सुबह 10 बजे से शुरू होगी. वही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीलामी की तारीख से एक दिन पहले यानि 17 दिसम्बर की शाम 5 बजे बंद हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit