नई दिल्ली । कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) द्वारा कुछ समय पहले SSS GD परीक्षा का आयोजन किया था. SSC ने घोषणा की है कि इस परीक्षा क़ी आंसर -की 30 दिसंबर 2021 को जारी की जाएगी.आंसर की के माध्यम से उम्मीदवार अपने अंको को जाँच सकते है क़्यूँकि आंसर की में वो उत्तर दिए गए है जिन्हें आयोग ने सही माना है. इसके जरिये उम्मीदवार अपने अंको का आकलन कर पाएंगे. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 30 दिसंबर 2021 को SSC GD परीक्षा की आंसर की डाल दी जाएगी. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे.
SSC GD Answer keys will be released by December 30, 2021.
— Staff Selection Commission (@SSCorg_in) December 17, 2021
कैसे चेक करें आंसर की
- नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आवेदक आंसर की चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- होम पेज में मेनू बार के ऊपर आंसर की के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- दी गई लिस्ट से एसएससी जीडी के आंसर की को चुने.
- इन चरणों के माध्यम से आप अपनी आंसर की देख सकते हैं.
- नीचे दिए गए लिंक से भी आंसर की चेक कर सकते हैं.