टेक डेस्क । टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया यानि Vi ने अपने यूजर्स के लिए एक साथ चार नए प्रीपेड प्लान्स भारतीय मार्केट में उतारे हैं. इनमें से जो सबसे सस्ता प्लान है, उसकी शुरुआती कीमत 155 रुपए है. Vi के इन प्लान्स को मोबाइल ऐप और Vi की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. आइए जानते हैं इन प्लान्स में यूजर्स को क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है..
155 रुपए वाला प्लान
Vi के 155 रुपये वाले प्लान में आपको 24 दिनों की वेलिडिटी मिलेगी और साथ ही इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS इस्तेमाल करने को मिल रहे हैं. इस प्लान में यूजर्स को कुल 1जीबी डेटा दिया जाएगा.
239 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में आपको 24 दिनों की वैलेडिटी के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिलेगा यानि आपको कुल 24 जीबी डेटा मिल रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर रोज 100 SMS की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
666 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में आपको 77 दिन की वैलेडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान में डेटा डिलाइट, विकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा इसमें Vi मूवीज़ और टीवी ऐप की VIP सबस्क्रिप्शन भी मिल रही है.
699 रुपए वाला प्लान
Vi के इस प्लान में आपको 56 दिन की वैलेडिटी मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे. इस प्लान में डेटा डिलाइट, विकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा इसमें Vi मूवीज़ और टीवी ऐप की VIP सबस्क्रिप्शन भी दी जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!