करनाल: जमीन विवाद में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, जहर खाकर एसपी कार्यालय पहुंची विधवा

करनाल | जिला सचिवालय में सुबह के समय जहरीला पदार्थ खाकर गांव फरीदपुर में रहने वाली एक विधवा महिला एस पी कार्यालय पहुंच गई और वहां जाकर वह अचानक बेहोश हो गई. महिला के अचानक बेहोश होते ही जिला सचिवालय में हड़कंप का माहौल विकसित हो गया और पुलिस कर्मचारियों ने महिला को जल्द ही ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. ट्रामा सेंटर में पहुंचने के बाद पता चलता है कि महिला ने जहरीला पदार्थ पहले से निगला हुआ था. अब मौजूदा स्थिति के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

Police Photo

घरौंडा थाना पुलिस ने नहीं की कार्यवाही, पुलिस पर लगे आरोप

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला अपने दो बच्चों को साथ लेकर एसपी से मिलने आई थी. वह पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई से असंतुष्ट थी. महिला का अपने जेठ के साथ जमीन से जुड़ा विवाद चल रहा है. इस मामले में घरौंडा थाना पुलिस के द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है. यह शिकायत लेकर वह एस पी साहब के कार्यालय में पहुंची थी.

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद..

बता दें घरौंडा के गांव फरीदपुर में रहने वाली यह विधवा महिला बाली के पति की लगभग तीन साल पहले ही मृत्यु हो गई थी. महिला के पास दो बच्चे हैं. महिला का उसके जेठ के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले की जांच करने के लिए महिला ने घरौंडा थाना पुलिस को शिकायत भी दी थी. परन्तु, महिला के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इस कारण से वह कई दिनों से परेशान चल रही थी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

यही शिकायत लेकर वह सोमवार की सुबह अपने दोनों बच्चे के साथ एस पी कार्यालय में पहुंची थी. किन्तु इससे पहले उसने जहरीला पदार्थ निगला हुआ था. जैसे ही वह एस पी कार्यालय के सामने पहुंची वैसे ही वह वहां बेहोश हो गई थी.

 

महिला की हालात गंभीर

इस मामले के दौरान लघु सचिवालय में हड़कंप का माहौल बन गया और जानकारी एकत्रित करने पर पता चलता है कि महिला ने जहरीला पदार्थ निगला हुआ है. तभी जल्दी से महिला को ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया. वहां पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. महिला की हालत गंभीर अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस की तमाम टीमें एक्टिव होकर मामले की जांच कर रही है |

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

 

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit