महिला ने कोर्ट से कहा- मुगलिया खानदान की विधवा हूं, लालकिला मेरा है… जानें, अब क्या होगा

नई दिल्ली । दिल्ली की ऐतिहासिक प्राचीन धरोहर लालकिले की इमारत पर एक महिला ने मालिकाना हक जताया है. देश की जिस ऐतिहासिक प्राचीर से हर साल देश का प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराता हों ,उस इमारत पर किसी का इस तरह दावा करना निश्चित तौर पर चर्चा का विषय तो बन ही जाता है. महिला ने इस पर अपना हक जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

lal kila

महिला ने दावा किया था कि वह मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के प्रपौत्र की विधवा हैं.इसलिए वह परिवार की कानूनी वारिस होने के नाते लाल किले पर मालिकाना हक रखती हैं. इस याचिका में महिला ने खुद को लाल किले की कानूनी वारिस बताया है. अदालत ने महिला की याचिका पर विचार करने के बाद उस याचिका को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की एकल पीठ ने कहा कि 150 से अधिक वर्षों बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया है और इसका कोई औचित्य नहीं है. इस तरह अदालत ने महिला के रोचक दावे को खारिज कर दिया. याचिकाकर्ता सुल्ताना बेगम ने कहा कि वह बहादुर शाह जफर के पड़पौत्र मिर्जा मोहम्मद बेदार बख्त की पत्नी हैं, जिनकी 22 मई 1980 को मौत हो गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit